NOTICE
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक प्रदेश सचिवालय में चल रही है. मंत्रिमंडल की बैठक में नर्सरी टीचर ट्रेनिंग यानी एनटीटी के प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है. जिसके बाद अब 4700 शिक्षकों को रोजगार का रास्ता साफ हो गया है. एनटीटी भर्ती के लिए 2 वर्ष के डिप्लोमा कोर्स की आवश्यकता नहीं होगी. सरकार ने डिप्लोमा कोर्स की अवधि को 2 वर्ष से घटाकर 1 वर्ष कर दिया है
#कैबिनेट फैसला:-
👉हिमाचल में NTT पालिसी को मंजूरी, 4700 शिक्षकों की होगी भर्ती!
👉मानदेय 9000₹ होगी
👉1साल डिप्लोमा करने वाले NTT को ब्रिज कोर्स करना होगा।
👉अक्टूबर 2022 से शुरू हो सकती है भर्ती।।।