Hot Posts

8/recent/ticker-posts

100 JUNIOR TECHNICIAN RECRUITMENT OUT SALARY 16690/-

 JOB UPDATE

गेंड्रोइट एसआर में भरें जाएंगे जूनियर टैक्निशियन के 100 पद
ऊना, 22 जुलाई: मैसर्ज़ गेंड्रोइट एसआर सोल्यूशन प्राईवेट लिमिटेड बरनाला द्वारा पुरूष वर्ग में जूनियर टैक्निशियन के 100 पद भरे जाएंगे। इस बारे जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी ऊना अनीता गौतम ने बताया कि इन पदों के लिए पलम्बर/फिटर ट्रेड में आईटीआई उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।




अनीता गौतम ने बताया कि इन पदों के लिए साक्षात्कार 27 जुलाई को प्रातः 10.30 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना में आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में चयनित अभ्यार्थी को 16690 प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि साक्षात्कार में भाग लेने के लिए किसी प्रकार का कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।
-0-

Post a Comment

0 Comments