Hot Posts

6/recent/ticker-posts

FITTER, WELDER, PAINTER, ELECTRICIAN, DIESEL MECHANIC 800 VACANCY OUT 2024

 JOB UPDATE


आईटीआई गरनोटा में प्रांगण में 10 सितम्बर मंगलवार को सुजुकी मोटर गुजरात से निजी उद्योग रोजगार मेले का आयोजन करेगी इस रोजगार मेले में 800 युवाओं को मिलेगा रोजगार मिलेगा। गरनोटा के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर अभिषेक बगवान ने बताया कि इस साक्षात्कार में 18 से 24 साल इलैक्ट्रीशियन, फीटर, वैल्डर ,डीजल मैकेनिक, मैकेनिक मोटर व्हीकल, मशीनिस्ट, टूल एंड डाई मेकर, पेंटर, ट्रैक्टर मैकेनिक ,ऑटोमोबाइल, टर्नर और प्लास्टिक प्रोसैसर ऑपरेटर ट्रेड पास युवा भाग ले सकते हैं।




आईटीआई कोर्स में 50 प्रतिशत से अधिक मार्क्स अनिवार्य है। युवकों को निजी उद्योग के द्वारा 24550 रूपए मासिक वेतन दिया जाएगा और 1 साल के लिए इन युवको को अप्रेंटिसशी के तौर पर रखा जाएगा। चयनित युवको को ट्रेनिंग के दौरान का खाना कंपनी के द्वारा सब्सिडी वाला भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा। मैडिकल इंश्योरेंस,जूते और यूनिफॉर्म और कंपनी द्वारा उपलब्ध करवाए जाएंगे। आईटीआई गरनोटा के प्रधानाचार्य इंजीनियर मनीष कुमार राणा ने बताया है कि साक्षात्कार में भाग लेने बाले युवको को मैट्रिक का प्रमाण पत्र, आईटीआई मार्कशीट, आधार कार्ड ,पैन कार्ड एवं 2 पासपोर्ट साइज फोटो के साथ सुबह 9 बजे राजकीय आईटीआई गरनोटा के प्रांगण में उपस्थित होना होगा

Post a Comment

0 Comments