JOB UPDATE
जयसिंहपुर उपमंडल के अंतर्गत प्राथमिक शिक्षा खंड अधिकारी लंबागांव की ओर से खंड में प्राथमिक व माध्यमिक पाठशालाओं में भरे जाने वाले पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्कर के पदों हेतू आवेदन मांगे गए हैं। प्राथमिक शिक्षा खंड अधिकारी लंबागांव मोहिंद्र सिंह राणा ने जानकारी दी कि लंबागांव खंड की प्राथमिक पाठशाला आलमपुर, पपरोला, घार छरोत्रिया, जांगल, बालकरूपी, भेड़ी, छंटी, लाहडू, भलूंदर, कुहन, स्कोह, चरडाम, अप्पर बरड़ाम, बंदाई, पपलाह, लाहट, नडेल, पांट, कोटल, कोहाला, भटवारा, कुरु, केलन, धुपक्यारा, तरिंडा, चंद्रोण, रोपड़ी, उमर, सूंआ, द्रमण, जालग, कर्णघट, उत्तरापुर टिक्करी, हलेड़, संघोल, हारसी, लाहड़, पंडेढ, अपर लंबागांव, झुंग्गा देवी, रायपुर के अतिरिक्त स्कोह स्कूल, रायपुर, जांगल, चंद्रोण, छंटी, भेडी, भलंदर, टिक्करी दावों में पार्ट टाईम मल्टी टास्क वर्कर के पद भरे जाएंगे। आवेदनकर्ता 25 अप्रैल तक किसी भी कार्य दिवस को शाम पांच बजे तक प्राथमिक शिक्षा खंड अधिकारी लंबागांव में जमा करवा सकते हैं।
देखिए MTS SELECTION का पुरा PROCESS नीचे दी गई video में।
https://youtu.be/8Cf8qedU8y4
Sir document kya kya chahiye isme
ReplyDelete