Friday, May 27, 2022
Home
Unlabelled
लद्दाख में SSC द्वारा 797 पदों के लिए निकली गई भर्तियां।
लद्दाख में SSC द्वारा 797 पदों के लिए निकली गई भर्तियां।
JOB UPDATE
केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों एवं सम्बद्ध विभागों व संगठनों में 1920 पदों पर भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा सेलेक्शन पोस्ट फेज 10 परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवारों के चयन हेतु आवेदन प्रक्रिया 12 मई से शुरू की गई है और आखिरी तारीख 13 जून 2022 है। इस बीच, आयोग ने लदाख प्रशासन के विभिन्न विभागों में 797 पदों की भर्ती के लिए एक और विज्ञापन जारी किया है। एसएससी द्वारा सोमवार, 23 मई 2022 को जारी विज्ञापन (सं. Selection Posts/Ladakh/2022) के अनुसार, मैट्रिक, हायर सेकेंड्री और स्नातक व उच्चतर स्तर के लिए विज्ञापित पदों हेतु योग्य उम्मीदवारों से 23 मई से 13 जून 2022 से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।
लदाख प्रशासन में विज्ञापित 797 पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से पदों के लिए अनुरूप निर्धारित शैक्षिक योग्यता (10वीं / 12वीं / स्नातक व उच्चतर) प्राप्त किया होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष से कम और 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। इसके अतिरिक्त, उम्मीदवारों लदाख क्षेत्र का निवासी होना चाहिए और सम्बन्धित प्रशासन द्वारा जारी निवास प्रमाण-पत्र प्राप्त होना चाहिए।
आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट, ssc.nic.in पर पहले पंजीकरण और फिर आबंटित पंजीकरण संख्या व पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करके अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 100 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन के बाद इस भर्ती से सम्बन्धित सभी अपडेट – जैसे अप्लीकेशन स्टेटस, एडमिट कार्ड, रिजल्ट आदि की जानकारी वे एसएससी के नॉर्थ वेस्टर्न रीजन (एनडब्ल्यूआर) चंडीगढ़ की आधिकारिक वेबसाइट, sscnwr.org से ले सकेंगे।
post useful लगती हो तो हमारे Facebook page को like जरूर करें ताकि आपके पास हर अपडेट पहुंचता रह
CHECK OUT MORE JOBS FROM BELOW LINK
Download more previous papers of the TET and HPPSC from the link given below.
हर govt जोब के अपडेट के लिए हमारे Facebook page को लाइक जरूर करें | हमारे page औंर channel का link नीचे दिए गए हैं|
For all job updates and previous paper.
Telegram
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment